Thu. Jan 23rd, 2025
    RBI news in hindi

    केंद्रीय बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही 20 रूपए के नए नोट जारी करने वाला है। यह नोट पुराने 20 के नोट से अलग होगा एवं इसमें उससे ज़्यादा विशेषताएं होंगी। जैसा देखा जा चुका है इस नोट के बदलने से पहले 200 रूपए के, 2000 रूपए के 50, 100 एवं 500 रूपए के भी नए नोट लागू किये जा चुके हैं।

    समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (PTI) ने केंद्रीय बैंक के कुछ दस्तावेजों का हवाला देकर कहा की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही नए 20 रुपये के बैंक नोट को पेश करेगा।

    नए नोट की सीरीज की विशेषता :

    नए नोट आना नवम्बर 2016 से शुरू हुए हैं जब भारत में विमुद्रीकरण हुआ था। उस समय चलन में जो 500 एवं 1000 के नोट थे उन्हें चलन से हटा दिया गया था। तब 500 एवं 1000 के नए नोट आ गए थे। लेकिन दुसरे पुराने नोट अभी तक चलन में हैं। ये नोट आकर में पुराने नोटों से छोटे होते हैं।

    20 रूपए के नए नोट के बारे में कुछ ख़ास बातें :

    • 20 रूपए के नए नोट में वर्तमान मुद्रा के नोट की तुलना में अतिरिक्त विशेषताएं होंगी।
    • केंद्रीय बैंक इससे पहले 10, 50, 100 एवं 500 के नए नोट लागू क्र चुका है एवं 200 एवं 2000 की नयी मुद्रा लागु कर चूका है।
    • 2016 में नोटबंदी के बाद से जोकि सरकार द्वारा एक आश्चर्यजनक कदम था जिसके कारण देश के 86 प्रतिशत बैंक नोट रातोंरात प्रचलन से हट गए, केंद्रीय बैंक ने महात्मा गांधी की नयी श्रृंखला के तहत मुद्रा नोट लॉन्च किए हैं।
    • महात्मा गांधी की नई श्रृंखला के तहत नए नोट, पहले जारी किए गए नोटों की तुलना में आकार और डिजाइन में भिन्न हैं।
    • 500 और 1,000 रु के प्रतिबंधित नोटों के अलावा अन्य सभी करेंसी नोट जोकि पुरानी श्रृंखला के तहत जारी किए गए थे, कानूनी निविदा बने रहे।
    • वर्तमान में बाज़ार एवं लोगों के पास 20 रुपये के 492 करोड़ नोट हैं।
    • मार्च 2018 के नत तक 20 रूपए के नोट पूरी मुद्रा का 9.8 प्रतिशत हिस्सा थे।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *