Mon. Dec 23rd, 2024
    आरबीआई

    शुक्रवार को शेयर बाज़ार को लगी भारी चपत के बाद अब सेबी ने आरबीआई के साथ मिलकर बाज़ार पर अपनी नज़रें और भी पैनी कर दी हैं।

    आपको बताते चलें कि बीते शुक्रवार को बाज़ार में निवेशकों के करीब 5.6 लाख करोड़ रुपये डूब गए जिसके फौरन बाद से ही सेबी ने इस घटना को संज्ञान में ले लिया था। इसी के बाद सेबी ने आरबीआई के साथ मिलकर बाज़ार पर अपनी नज़रें बनाए रखने का फैसला किया है।

    सेबी ने भी कहा है कि इस तरह की किसी भी घटना पर अब वो नज़र रखेगी तथा जरूरत पड़ने पर  इसके लिए उचित कार्यवाही भी करेगी। इससे पहले शुक्रवार का दिन बाज़ार के लिहाज़ से बेहद खराब गुज़रा था। डीएचएफ़एल समेत कई फ़ाइनेंस कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।

    हालाँकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसबीआई ने भी स्पष्ट किया है कि वो NBFC (यानि नॉन बैंकिंग फ़ाइनेंस कंपनी) को ऋण देना जारी रखेगी, इससे पहले ये अफवाह उडी थी कि बाज़ार के गिरते हुए रूप को देख कर एसबीआई अपने हाथ पीछे की ओर खींच लेगी, लेकिन एसबीआई ने पूरी तरह से इस खबर का खंडन किया है।

    आरबीआई और सेबी ने भी यह स्पष्ट किया है कि वे एनबीएफ़सी के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

    सेबी का ये बयान तब आया है, जब ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं कि शेयर मार्केट में हुई शुक्रवार की घटना सरकार की छवि को धूमिल करने की साजिश मात्र थी। इस तरह की किसी भी घटना को लेकर सरकार अब अपनी तरफ से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *