Mon. Sep 30th, 2024

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी क्षेत्र की कंपनी दीवान हाउसिंग फायनेंस कॉर्प लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रशासक को सलाह देने के लिए शुक्रवार को एक सलाकार समिति नियुक्त की है।

    आरबीआई ने डीएचएफएल के निदेशमंडल को निष्प्रभावी कर दिया था और आर. सुब्रमणि कुमार को कंपनी का प्रशासक नियुक्त कर दिया था।

    आरबीआई ने कहा, “रिजर्व बैंक ने आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 45 आईई 5(ए) के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए आज डीएचएफएल के प्रशासक को कामकाज में मदद के लिए एक तीन सदस्यीय सलाहकार समिति गठित कर दी है।”

    इस तीन सदस्यीय समिति में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नॉन-एक्जक्यूटिव चेयरमैन राजीव लाल, आईसीआईसीआई प्रुडेशियल लाइफ इंस्योरेंस के सीईओ एन.एस. कनन और एसोसिएशन ऑफ मुचुअल फंड्स इन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन.एस. वेंकटेश शामिल हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *