देश में अपनी पेमेंट सर्विस को लेकर एक पायलट प्रोजेक्ट चला रहे व्हाट्सएप अब आरबीआई के निर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय पेमेंट का डाटा इकट्ठा करेगा।
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया है कि भारत में करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोग व्हाट्सएप की पेमेंट सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इसके तहत वे लोग एक दूसरे को सरल और सुरक्षित तरीके से पैसा भेज सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया है कि आरबीआई के निर्देशों का पालन करते हुए व्हाट्सएप ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है जो इन पेमेंट के डाटा को एकत्रित करेगा, जिसके बाद हमें इस डाटा को सहेजने में काफी सुविधा होगी। इसी के साथ ही उन्होने कहा है कि व्हाट्सएप की पेमेंट सुविधा को लेकर हमारा उद्देश्य भारत में लोगों के दैनिक जीवन को और भी सरल बनाना है। हमारा यह पेमेंट सिस्टम देश में आर्थिक लिहाज से भी बहुत उपयोगकारी सिद्ध होगा।
इसके पहले व्हाट्सएप की पेमेंट सेवा को भारतीय भुगतान निगम और आरबीआई से स्वीकृति न मिलने पर काफी इंतज़ार करना पड़ा था।
व्हाट्सएप ने अपनी पेमेंट संबन्धित डाटा को लेकर तब बयान दिया है जब बाकी सभी पेमेंट कंपनियां आरबीआई से इस काम की डेडलाइन को आगे बढ़ाने की गुहार लगा रही हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही आरबीआई के निर्देशों के संबंध में वीजा, मास्टर कार्ड, गूगल, फेसबुक और पे पॉल ने देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर आरबीआई के नियमों में थोड़ी ढील की मांग की है।