अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड ने अपनी तिमाही के मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी की घोषणा की है।
इसी के साथ आरकॉम ने जुलाई-सितंबर की तिमाही के लिए कुल 6,798 करोड़ रुपये के कुल मुनाफे की घोषणा की है। जबकि कामकाज के तहत मिलने वाला राजस्व 41.7 प्रतिशत घट कर 334 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है।
आरकॉम ने इसी साल घोषणा की थी कि वो अपने टेलीकॉम संबंधी उपकरण रिलायंस जियो को बेच देगी।
मालूम हो कि मुकेश अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) अब लगभग बंद होने के कगार पे है। हाल ही में अभी स्वीडन की एरिक्सन ने रिलायंस पर 500 करोड़ रुपये के बकाए को चुकाने के लिए भी दबाव डाला था।
अब सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद आरकॉम अब अब मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को अपनी टेलीकॉम कारोबार संबंधी संपत्ति बेंच देगी, व इसी के मिलने वाली राशि से वह एरिक्सन का बकाया भी चुकाएगी।