Fri. Jan 10th, 2025

    बेंगलुरु में हुई वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर राजनीती थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी के विधायक ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। कर्नाटक के बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जीवराज ने पत्रकार गौरी लंकेश की मौत पर बयान देते हुए कहा है कि अगर गौरी आरएसएस के लोगों की मौत के जश्न के बारे में नहीं लिखती तो शायद आज वह जिन्दा होती।

    यह बयान जीवराज ने बीजेपी कार्यकर्ताओ की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा। आगे उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में कई आरएसएस कार्यकर्ताओ को मार दिया गया लेकिन सिद्धरमैया सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा कि अब तक संघ परिवार के 11 सदस्य मारे जा चुके है।

    जीवराज ने कहा कि कांग्रेस राज में हमने संघ के लोगों को मरते देखा है, लेकिन इसके बाद गौरी ने भी उनके बारे में लिखा। लेकिन वह इस तरह के लेखो से दुरी बनाये रखती तो जीवित होती। उन्होंने कहा कि वह हमारी बहन कि तरह है, लेकिन जिस तरह हमारे (बीजेपी और आरएसएस) खिलाफ लिखा वह गलत है।