Mon. Dec 23rd, 2024
    ayushman khurana article 15

    मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)| अभिनेता आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का पहला पोस्टर साझा किए जाने के बाद निर्माताओं ने अब फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है।

    टीजर यानी फिल्म की झलक की शुरुआत आयुष्मान खुराना की आवाज के साथ होती है। अभिनेता संविधान के आर्टिकल (अनुच्छेद) 15 के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। यह अनुच्छेद धर्म, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव किए जाने पर रोक लगाता है। वीडियो में समाज में होने वाले गलत कामों की एक अंतर्²ष्टि साझा की गई है।

    इससे पहले, पोस्टर में आयुष्मान खुराना चश्मा पहने हुए एक पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं और इस चश्मे में समाज की कड़वी सच्चाई देखने को मिल रही है। अब टीजर में अभिनेता पुलिस लुक में कहते हुए नजर आ रहे हैं, “फर्क बहुत कर लिया, अब फर्क लाएंगे!”

    फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे जो संवैधानिक अधिकार की रक्षा करने वाले मामलों पर काम करता है।

    यह फिल्म लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में वल्र्ड प्रीमियर में दिखाए जाने के लिए तैयार है। लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है और यह इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ओपनिंग नाइट फिल्म होगी।

    अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में ईशा तलवार, एम. नसार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नजर आएंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *