आम आदमी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए पंजाब में 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। वर्तमान सांसद भगवंत मान और साधु सिंह अपने वर्तमान सीट संगरूर और फरीदकोट से ही चुनाव लड़ेंगे।
2019 के लिए पार्टी ने 3 नए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। डॉ. रवजोत सिंह होशियारपुर से , कुलदीप सिंह धालीवाल (अमृतसर) से और नरिंदर सिंह शेरगिल आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार होंगे।
AAP Punjab Core Committee Announces 5 Lok Sabha Candidates for 2019 elections.
1. Bhagwant Mann : Sangrur
2. Prof Sadhu Singh : Faridkot
3. Dr Ravjot Singh : Hoshiarpur
4. Kuldeep Singh Dhaliwal : Amritsar
5. Narinder Singh Shergil : Anandpur Sahib— AAP Punjab (@AAPPunjab) October 30, 2018
भगवंत मान ने अगस्त में पार्टी के पंजाब अध्यक्ष पद से स्तीफा दे दिया। अरविन्द केजरीवाल के शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्रमजीत मजीठिया से मानहानि केस में माफ़ी मांग लेने से नाराज होकर भगवंत मान ने स्तीफा दे दिया था।
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने मजीठिया पर ड्रग्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था जिस पर मजीठिया ने केजरीवाल पर मानहानि का केस किया था।
आम आदमी पार्टी इस साल मध्य प्रदेश, aराजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भी हिस्सा ले रही है।