बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में बिहार में आयी बाढ़ से प्रताड़ित लोगों की मदद करने की देश के नागरिकों से दरख्वास्त की। इसी कार्यक्रम में आमिर ने अपनी आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का पहले गाना ‘मैं कौन हूँ’ भी लांच किया। आमिर ने देशवासियों से बिहार के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपना योगदान देने की अपील की।
आमिर खान ने कहा कि प्राकृति आपदाओं पर किसी का कोई ज़ोर नहीं होता। पर, हम हालात को परिवर्तित करने के लिए अपना योगदान तो ज़रूर दे सकते है। आमिर ने देश के सभी लोगों से बिहार के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान देने की दरख्वास्त की है। इसी से देश की सरकार हालात सुधारने में भी सक्षम होगी।
आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 14 साल की इंसिया नाम की लड़की की कहानी को दर्शाता है। इंसिया को एक गायिका बनना है, और उसके पिता इसके विरुद्ध होते है। फिर भी, इंसिया के हौसले और सपने दोनों इतनी जल्दी नहीं टूटते। वो, बुरखा पहने अपने गीतों से लोगों का दिल जीत लेती है। वो थोड़े ही समय में अपनी आवाज़ के कारण युटुब पर इतनी प्रसिद्ध हो जाती, कि हर कोई जानना चाहता है आखिर उस बुरखे के पीछे किसका चेहरा है। इसमें आमिर खान एक म्यूजिक डायरेक्टर का किरदार निभाएंगे। वो इस लड़की को गाइड करते है ताकि वो अपने सपनों तक पहुंच सके। फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती रहती है।
आमिर खान की यह फिल्म दिवाली यानी 19 अक्टूबर, 2017 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।