Sun. Jan 12th, 2025

    बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में एक बार फिर से इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर कभी महाभारत बने तो मैं इस फिल्म मैं कर्ण या कृष्णा का रोल करना चाहता हुं।

     

    वडोदरा में अपनी आने वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का प्रमोशन करने आये आमिर खान से जब महाभारत के प्रोजेक्ट के बारे में बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि मेरा सपना है महाभारत में रोल करना, पर यह इतना बड़ा प्रोजेक्ट है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 15-20 साल लग सकते है। अपने पसंदीदा रोल के लिए उन्होंने कर्ण का चुनाव किया पर उन्होंने आगे कहा कि कर्ण के किरदार के लिए मेरा शरीर शायद फिट नहीं है। मुझे कृष्ण का रोल भी अच्छा लगता है। अर्जुन का किरदार भी काफी आकर्षित करने वाला है।

     

    बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजमौली ने महाभारत बनाने की इच्छा जाहिर करते हुए उसे अपना सपना बताया था। उस वक़्त आमिर खान ने भी महाभारत में रोल करने की इच्छा जाहिर की थी ओर कहा था कि उन्हें मौका मिले तो वे कर्ण या कृष्ण का रोल करना चाहेंगे।

     

    बाहुबली-2 की सफलता पर आमिर खान से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वे राजमौली के काम के बड़े प्रशंसक है, अगर भविष्य में महाभारत को बनाने का राजमौली सोचे तो मैं उस फिल्म में कर्ण या कृष्ण बनने को तैयार हूँ।