मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)| सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने अपने पिता को अच्छी त्वचा के जीन के लिए शुक्रिया अदा किया।
इसके साथ ही इरा ने आमिर को एक पिता के तौर पर ‘हास्यास्पद रूप से अति रक्षात्मक’ भी बताया।
रविवार को फादर्स डे के अवसर पर इरा ने अपनी बचपन की एक तस्वीर और एक वीडियो साझा की, जिसमें वह आमिर को गुदगुदाते हुए नजर आ रही हैं।
इसके कैप्शन में इरा ने लिखा, “हास्यास्पद रूप से अति रक्षात्मक बनने के साथ यह कहना कि मुझे अधिक विद्रोही होना चाहिए, आप मेरे जिंदगी के सबसे खास इंसान है।”
“मेरे जीवन में एक शैक्षिक, उत्तेजक और प्रेरणादायक व्यक्ति के तौर पर होने के लिए धन्यवाद। मुझे अच्छी त्वचा के जीन देने के लिए भी आपका शुक्रिया, हैप्पी फादर्स डे।”
इरा आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना की पहली संतान है।