Sun. Jan 19th, 2025
    Mumbai: Ira Khan, daughter of actor Aamir Khan and Kiran Rao seen outside a theatre, in Mumbai's Juhu, on May 23, 2019. (Photo: IANS)

    आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने छोटे सौतेले भाई आजाद को एक प्यार भरे संदेश के साथ जन्मदिन की बधाई दी है। आजाद आठ साल के हो गए हैं। मालूम पड़ता है कि इरा और आजाद के बीच काफी बनती है।

    इरा ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को आदाज की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए प्यार भरा संदेश भी लिखा। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक आजाद। तुम कितने कूल बच्चे बनने जा रहो हो। तुम्हें और बेहतर जानने के लिए बेसब्र हूं। जैसा मेरे प्रति जुनैद (इरा का भाई) का रवैया रहा है, मैं उम्मीद करती हूं कि कम से कम उसकी आधी बन सकूं। तुम्हें प्यार।”

    आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी की थी और दोनों की पहली संतान आजाद का जन्म 2011 में सरोगेसी के जरिए हुआ। इरा और जुनैद आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *