Mon. Nov 18th, 2024
    आफताब शिवदसानी: ट्रोल से मुझे फर्क नहीं पड़ता, वे मुझे या मेरी रसोई नहीं चलाते

    अभिनेता आफताब शिवदसानी को इन दिनों अपनी नवीनतम फिल्म ‘सेटर्स’ में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए बहुत तारीफें मिल रही हैं। समीक्षकों द्वारा इतनी सराहना मिलने पर भी, अभिनेता ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए बताया कि वह अपनी फिल्में नहीं देखते हैं।

    उनके मुताबिक, “जब भी मैं खुद को बड़े परदे पर देखता हूँ तो मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकता था। मैं खुद पर बिलकुल भी उदार नहीं हूँ। मैं अपना सबसे बड़ा आलोचक हूँ और मैं रिलीज़ होने के बाद कभी अपनी फिल्में नहीं देखता।”

    SETTERS

    हालांकि, उन्होंने बताया कि उनकी माँ उनकी सबसे बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा-“मेरी माँ मेरी सबसे बड़ी फैन हैं और मेरे पिता मेरे सबसे बड़े आलोचक, इसलिए सब संतुलित रहता है। मेरी माँ मुझसे बहुत ज्यादा प्यार करती हैं और दूसरी तरफ, मेरे पिता बहुत कठोर हैं।” अभिनेता ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें कड़ी मेहनत करने का गुण और इमानदार ज़िन्दगी जीने का सलीका सिखाया है।

    आफताब ने बताया कि नक़ल करना देश के भविष्य के लिए ही हानिकारक होता है। उनके मुताबिक, “जब मैं स्कूल में था तो कुछ लोगो ने कहा था-‘मैं कल का पेपर दिला सकता हूँ, आप बस पैसे दे दो’ और मैं एक मिडिल-क्लास बच्चा था जिसने मेहनत कर रास्ता बनाया।”

    AFTAB

    “मैंने ये सारी चीज़ें अपनी आँखों के सामने होती हुई देखी और प्रतिज्ञा ली कि कभी ज़िन्दगी में नक़ल नहीं करूँगा। आज भी, मैं अपने लक्ष्य को पाने के लिए ख़ुशी ख़ुशी ज्यादा कदम चल लुंगा और मेहनत कर लुंगा। मुझे लगता है कि इन्सान को अपने जीवन में इन मुसीबतों को बुलावा नहीं देना चाहिए और साफ़ और स्वास्थ्य ज़िन्दगी जीनी चाहिए। असफल होना और आलोचना पाना ठीक है लेकिन दिन के अंत में, आप चैन से सो पायेंगे और शांति में जी पायेंगे, तुमने कुछ सही किया है।”

    जब आफताब से अभिनेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर अपने विचार रखने और ट्रोल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-“मैं एक आवेगी सोशल मीडिया यूजर नहीं हूँ, जब मैं कुछ पोस्ट करता हूँ तो बहुत सोच विचार करना पसंद करता हूँ। अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो ठीक है, मैं खुद को पसंद करता हूँ और ट्रोल से मुझे बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता। वे मुझे या मेरी रसोई नहीं चलाते।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *