Mon. Dec 23rd, 2024
    राज्यसभा

    दिल्ली से हाल ही में चुने गए आम आदमी पार्टी (आप) के तीन राज्यसभा सदस्यों ने पहले ही दिन बजट सत्र के दौरान विरोध किया। आप पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने राज्यसभा में पहले बजट सत्र के दौरान ही जमकर विरोध प्रदर्शन व सदन का बहिष्कार किया।

    इस साल का संसद का बजट सत्र आप पार्टी के नए राज्यसभा सांसदों के विरोध प्रदर्शन से शुरू हुआ। तीनों सांसदों ने बजट सत्र की शुरूआत से पहले हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण का बहिष्कार किया। दिल्ली में सीलिंग ड्राइव के खिलाफ और आप पार्टी के 20 विधायकों के अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ तीनों सांसद गांधी मूर्ति के नीचे धरने पर बैठ विरोध प्रदर्शन किया।

    आप पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता का पहला दिन ही विरोध प्रदर्शन से रहा है तो इससे साबित होता है कि आने वाला बजट सत्र हंगामेदार हो सकता है। तीनों आप सदस्यों के चुनाव के समय आप पार्टी की मुश्किलें भी कम नहीं थी।

    राज्यसभा सांसद के लिए हुआ था विवाद

    गौरतलब है कि आप पार्टी के विधायक कुमार विश्वास व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच राज्यसभा में सदस्य भेजने को लेकर विवाद हो गया था। कुमार विश्वास चाहते थे कि उन्हें आप पार्टी राज्यसभा में सदस्य के रूप में भेजे लेकिन केजरीवाल इसके सख्त खिलाफ थे।

    जिसके बाद भारी विरोध के बीच केजरीवाल ने संजय सिंह के साथ दो अन्यों को राज्यसभा के लिए चुना। संजय सिंह के अलावा दो अन्य सदस्य राजनीति से ज्यादा ताल्लुक नहीं रखते है। पहले दिन तीनों राज्यसभा सांसदों के द्वारा संसद भवन का दौरा किया गया। जिसमें तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल थे।