Mon. Dec 23rd, 2024
    gugan singh

    नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के प्रत्याशी गुगन सिंह ने कहा कि वह कोई सेलिब्रिटी नहीं हैं। वह मुश्किल दौर में विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए अपने लोगों के साथ खड़े रहेंगे।

    70 वर्षीय गुगन ने कहा, “मुझे कहीं नहीं जाना है। मैं इसी क्षेत्र में रहता हूं। मैं कोई सेलिब्रिटी नहीं हूं। मैं अपने लोगों के साथ मुश्किल दौर में खड़ा रहूंगा।”

    https://twitter.com/AAPGuganSingh/status/1126731497983995904

    इसके साथ ही आप प्रत्याशी ने यह भी कहा कि वह यहां के स्थानीय निवासी हैं और क्षेत्र के भूगोल और यहां की समस्याओं से अच्छी तरह से अवगत हैं।

    उन्होंने कहा, “यहां के लोग सरल हैं, उन्हें पता है कि सेलिब्रिटी यहां बस वोट लेने आए हैं न कि काम करने के लिए।”

    बवाना से पूर्व भाजपा विधायक गुगन ने 2017 में आप की सदस्यता ली थी।

    गुगन ने कहा कि, “आप सिर्फ एक की नहीं, बल्कि सबकी पार्टी है। हमने हर तबके के लोगों के विकास के लिए काम किया है न कि जाति या धर्म के आधार पर।”

    गुगन सिंह भाजपा और कांग्रेस को प्रतियोगिता नहीं मानते। उनका मानना है कि इनके प्रत्याशी ‘बाहरी’ हैं।

    उन्होंने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा, “दोनों पार्टियों को एक भी स्थानीय उम्मीदार नहीं मिला, इसलिए उन्होंने बाहरी लोगों को प्रत्याशी घोषित कर दिया। लोग स्थानीय नेता चाहते हैं, जो उनकी मांगों को समझ सके।”

    गुगन सिंह का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व गायक हंसराज हंस और कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लीलोथिया से है।

    आप प्रत्याशी ने कहा, “चयनित सांसद ऐसा होना चाहिए जिसे अपने क्षेत्र के भूगोल और जमीनी हकीकत के बारे में पता हो। विकास तभी संभव है जब कोई स्थानीय चेहरा चुना जाए न कि कोई सेलिब्रिटी।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *