Mon. Dec 23rd, 2024
    आनंदपाल

    आनंदपाल सिंह के पुलिस द्वारा किये गए एनकाउंटर केस में आज सरकार ने सीबीआई जांच कराने की मांग को मान लिया है। सरकार ने राजपूत समाज के मांगपत्र पर हस्ताक्षर करके सभी मांगों को माना। समाज के लोगों के अनुसार यह एक ऐतिहासिक जीत है और सरकार उनके आगे झुक गयी है।

    आनंदपाल सिंह एनकाउंटर सीबीआई जांच

    आपको बता दें कि आनन्दपाल सिंह की पिछले महीने 24 तारिख को पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गयी थी। इसके बाद परिजनों और राजपूत समाज के लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की थी और करीबन 20 दिन तक शव को घर में रखा था। 13 तारीख को पुलिस ने जबरन आनन्दपाल सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया था।

    इस बात से राजपूत समाज के लोगों में रोष पैदा हो गया था और समाज ने 22 जुलाई को जयपुर में बड़ा आंदोलन करने का प्लान बनाया था। ऐसे में आज सरकार ने राजपूत समाज की सभी मांगो को मानते हुए मांगपत्र पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद समाज के वरिष्ठ अधिकारीयों ने आगामी आंदोलन को रद्द करने का फैसला किया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।