Thu. Jan 23rd, 2025
    आनंदपाल सिंह एनकाउंटर

    आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद राजपूत समाज में बढ़े रोष के सामने सरकार ने अंत में घुटने तक दिए हैं। सरकार ने समाज द्वारा पेश की गयी सभी शर्तों को मान लिया है। इनमे पुरे एनकाउंटर की सीबीआई द्वारा जांच करवाना भी शामिल है।

    आपको बता दें 24 जून को आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर पुलिस द्वारा किया गया था। इस एनकाउंटर को परिजनों और पुलिस के लोगों ने नक़ली माना था और इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी। इसको लेकर राजपूत समाज 22 जुलाई को जयपुर में एक बड़ा आंदोलन करने की योजना कर रहा था। सरकार ने इस आंदोलन को रोकने के लिए इन शर्तों को मानने का फैसला किया है।

    आनंदपाल सिंह एनकाउंटर में सरकार के सामने रखी गयी शर्तें :
    1. सांवराद के आनंदपाल सिंह की 24 जून को हुए एनकाउंटर और 12 जुलाई को सांवराद में हुए सुरेंद्र सिंह की मौत की सीबीआई द्वारा जांच।
    2. राज्य सरकार किसी अन्य दर्ज मुक़दमें में कोई द्वेष्तापूर्ण कार्यवाई नहीं करेगी।
    3. आनंदपाल सिंह की बेटी चीनू को राज्य सरकार द्वारा प्रताड़ित नहीं किया जाएगा।
    4. आनंदपाल सिंह के पहले पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट परिजनों को 24 घंटे में दी जाए।
    5. अभी हुए जान आंदोलन में घायल सोहन सिंह से मिलने की अनुमति दी जाए।
    6. राज्य सरकार ने आंदोलन के दौरान घायल हुए लोगों को जो प्रावधान देने की बात की थी, वह पूरी की जाए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।