Sun. Jan 19th, 2025
    आधार कार्ड सुप्रीम कोर्ट

    अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, तो चिंता मत कीजिए अब इसके लिए आधार नामांकन केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे आराम से अपने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी बिना किसी परेशानी के बनवा सकते हैं। आजकल जिस तरह से आधार की अनिवार्यता महसूस की जा रही है, उसे देखते हुए आधारकार्ड का खोना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

    यदि आधार कार्ड के साथ पंजीकरण के दौरान मिली पावती स्लिप भी खो चुकी है, तब भी आप तनिक चिंता ना करें। क्योंकि यूआईडीएआई वेबसाइट से एक सरल प्रक्रिया के माध्यम से आप अपना डुप्लीकेट आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    डुप्लीेकेट आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?

    आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं। इसके बाद आपके सामने ‘आधार ऑनलाइन सर्विस’ हैडर के तहत एक विकल्प सामने दिखेगा। इस हैडर के ओपन होते ही यूआईडी/ईआईडी आप्शन पर क्लिक करें।

    आधार ऑनलाइन सर्विस

    आप को बता दें कि केवल अाधार कार्ड खोने की स्थिति में यूआईडी पर क्लिक करें, जबकि पावती पर्ची यानि एनरॉलमेंट स्लीप खो चुका है तो ईआईडी पर क्लिक करें।

    ऐसे प्राप्त करें यूआईडी/ईआईडी नंबर…

    आपको याद होगा, जब आपने आधार कार्ड एनरोलमेंट कराते समय अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी उपलब्ध करवाई थी। अब यूआईडी अथवा ईआईडी आॅप्शन पर क्लिक करते समय मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी की जानकारी उपलब्ध करानी होगी, तभी आपको आधार संख्या या एनरोलमेंट नंबर की जानकारी प्राप्त हो सकती है।

    यूआईडी/ईआईडी

    इसके लिए जैसे ही आप यूआईडी और ईआईडी आॅप्शन पर क्लिक करेंगे आप से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी की जानकारी एंटर करनी होगी। तत्पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एक वनटाइम पासवर्ड आएगा।

    अब चार अंकों के इस सिक्योरिटी ओटीपी कोड को एंटर करें। ओटीपी कोड एंटर करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ईआईडी या यूआईडी नंबर की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद यूआईडी/ईआईडी नंबर के जरिए आधार कार्ड की यूआईडीएआई पोर्टल पर जाकर आप अपने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।

    डुप्लिकेट आधार कार्ड डाउनलोड करें

    आधार कार्ड की डुप्लीकेट प्रति प्राप्त करने के लिए आधार आॅनलाइन सर्विस कॉलम के जरिए ‘डाउनलोड आधार’ आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा, जिसमें आपको आधार नंबर, नामांकन आईडी के साथ अपना पूरा नाम, घर का पता, पिनकोड आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद ‘गेट आॅन पॉसवर्ड’ आप्शन क्लिक करें।

    डुप्लिकेट आधार कार्ड डाउनलोड करें

    इस आॅप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर की प्राप्ति होगी। अब आप ओटीपी नंबर एंटर कर अपने आधार कार्ड की डुप्लीकेट प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।  इस बात का ध्यान रखें कि, डाउनलोड की गई आपके आधारकार्ड की पीडीएफ फाइल पासवर्ड से सुरक्षित होगी, इस डुप्लिकेट आधार फ़ाइल को खोलने के लिए पासवर्ड के रूप में अपने घर के पते का पिनकोड डालना होगा।