Thu. Dec 19th, 2024

    आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कमांडो 3’ 29 नवंबर यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्मकार को विश्वास है कि इस बार ‘कमांडो’ फ्रैंचाइजी के हीरो करणवीर सिंह डोगरा दर्शकों के मन में एक गहरी छाप छोड़ेंगे।

    दिवंगत मशहूर गीतकार आनंद बख्शी के पोते आदित्य ने कहा, “‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी को आगे ले जाते हुए, इसमें दृश्यों के निर्माण के माध्यम से मैंने विश्वास स्थापित किया है। फिल्म में एक्शन एक अहम तत्व है, जिससे फिल्म को मजबूती मिलेगी। फिल्म में करण सिंह डोगरा (फ्रैंचाइजी हीरो) क्या महसूस करते हैं और क्या करते हैं, इसका अहसास इस बार दर्शक कर पाएंगे। वे इस सफर में उनके साथ होंगे।”

    निर्देशक को उम्मीद है कि फिल्म चर्चा का विषय बनेगी।

    उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि ‘आशिक बनाया आपने’ से लेकर ‘टेबल नंबर 21’ तक, मेरी फिल्में निर्माताओं के लिए मुनाफेवाली रही हैं। हां, ‘कमांडो 3’ के मुकाबले बजट कम रही है, तो उस हिसाब से बॉक्स ऑफिस की कमाई भी न्यायसंगत रही है। ‘कमांडो 3’ पूरी तरह से एक बड़े बजट की फिल्म है, तो उम्मीद भी यही है कि कमाई भी बड़ी हो।”

    ‘कमांडो 3’ में विद्युत जामवाल, गुलशन देवैया, अदा शर्मा और अंगिरा धर जैसे कलाकार भी हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *