Thu. Jan 23rd, 2025
    नेपाल

    नेपाल के 20 सरकारी अधिकारीयों को भारत में एंटी मनी लौन्द्रिंग और काउन्ट्रिंग फाइनेंस ऑफ़ टेररिज्म यानी धनाशोधन विरोधी और आतंकवाद वित्तपोषण विरोधी प्रशिक्षण दिया जायेगा। भारतीय दूतावास ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि “नेपाल सरकार के आग्रह पर देश के विभिन्न विभागों से 20 सरकारी अधिकारीयों के लिए छह दिनों के प्रशिक्षण का इंतजाम फरीदाबाद में किया गया है।”

    भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत इस प्रशिक्षण को पूरी तरह भारत सरकार समर्थन करेगी। भारत द्वारा नेपाल के अधिकारीयों की शैली में वृद्धि का समर्थन करना भारत की एक और प्रतिबद्धता का बेहतरीन उदहारण है।

    नेपाल में विभिन्न नियंत्रण विभागों से कुल 60 अधिकारियो को इस पहल के तहत प्रशिक्षित किया जायेगा। इस साल के अक्टूबर और दिसम्बर के महीने में एनएसीआईएन में 20 अधिकारियो के दो बैचो को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह पहल नेपाल के विभागों की एंटी मनी लौन्द्रिंग और काउन्ट्रिंग फाइनेंस ऑफ़ टेररिज्म से सम्बंधित मामले से निपटने के मामले  में विस्तार करेगी।

    एनएसीआईएन, वित्तीय जांच और धनाशोधन रोधी मामले से सम्न्बंधित भारत सरकार का एक विशेष प्रशिक्षण संस्थान है यह एशिया पैसिफिक के लिए वैश्विक संस्थानों का प्रशिक्षण केंद्र है और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग के साथ कार्य करता है। इसमें यूएनईपी, यूएनओडीसी, एसएएसईसी और अन्य भी शामिल है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *