Sun. Jan 19th, 2025
    सऊदी अरब क्राउन प्रिंस आतंकवाद

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रविवार को आतंकवाद को जड़ से खत्म किए जाने की प्रतिज्ञा ली। दरअसल रविवार को करीब 40 इस्लामिक देशों के सैन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात के दौरान सलमान ने वादा किया कि इस्लामिक देश आतंकवाद के खिलाफ एकत्रित होकर इसका जड़ से खात्मा करेगा।

    इस्लामिक देशों के गठबंधन की पहली उच्चस्तरीय बैठक के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस ने ये ऐलान किया। सलमान ने कहा कि चरमपंथियों को अब हमारे सुंदर राष्ट्रों को धूमिल करने का अवसर नहीं दिया जाएगा।

    बैठक के दौरान शामिल देशों ने आतंकवाद के खिलाफ गठबंधन बनाया। हालांकि इस बैठक में ईरान, इराक व सीरिया शामिल नहीं हुए। वहीं सदस्य देश कतर ने भी अपनी तरफ से कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा।

    सभी देशों से एकजुटता का किया आह्वान

    सऊदी सरकार के मुताबिक गठबंधन की शुरुआत में 34 देशों के साथ हुई थी। रक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए क्राउन प्रिंस मोहम्मद ने कहा कि आज की बैठक एक मजबूत संकेत भेजती है कि हम एक साथ काम करने और एक-दूसरे का समर्थन करने के लिए मिलकर काम करने जा रहे है।

    क्राउन प्रिंस ने कहा कि आतंकवाद व उग्रवाद से सबसे बड़ा खतरा हमारे प्यारे धर्म से जुड़ा हुआ है। हम ऐसा कतई भी नहीं होने देंगे। आगे कहा कि कई मुस्लिम देशों में आतंकवाद ने गहरी जड़े जमा रखी है। आतंकवाद के खिलाफ जंग जब तक जारी रहेगी तब तक कि इसे खत्म नहीं कर दिया जाता।

    इसके अलावा हाल ही में मिस्त्र में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भी क्राउन प्रिंस ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह वास्तव में एक दर्दनाक घटना है।

    बैठक में ईरान शामिल नहीं था, जिसने सीरिया के राष्ट्रपति असद को अपने देश के गृहयुद्ध में सहायता प्रदान की और इस्लामी राज्य समूह को इराक से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई।