Thu. Jan 23rd, 2025
    पुलिस

    बेंगलुरु, 27 जून (आईएएनएस)| कर्नाटक के डोड्डाबल्लापुरा में एनआईए ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादी को पकड़ा है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    कर्नाटक के गृहमंत्री एम.बी. पाटिल ने मीडिया से कहा कि संदिग्ध व्यक्ति का आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की संभावना है।

    डोड्डाबल्लापुरा राज्य की राजधानी से करीब 600 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

    मंत्री ने कहा, “मेरी सीआईडी अधिकारियों के साथ बैठक हुई है और एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गई है।”

    मंत्री ने बुधवार को रामानगर कस्बे में संदिग्ध आतंकवादी द्वारा फेंके गए दो जिंदा बमों की बरामदगी पर बोलने से परहेज करते हुए, कहा, “यह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के अधिकार क्षेत्र में आता है, मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, सिर्फ सहयोग कर सकता हूं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *