Sun. Jan 19th, 2025
    सपा नेता आजम खान

    अपने विवादित बयानों के कारण आजम खान हमेशा मुश्किलों में पड़ जाते है वो ऐसे बयान सोच समझकर देते है या बोलने से पहले कुछ सोचना जरूरी नहीं समझते, यह बात तो वो ही जाने लेकिन इतना तो है कि वो कुछ बोले और उसपर अगर विवाद ना हो तो उनका बोलना ही व्यर्थ माना जाता है। वक्त वक्त पर वो विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्ख़ियों में आ ही जाते है। अब उन्होने ताजा मामला खड़ा कर दिया है यूपी निकाय चुनाव में अफसरों के खिलाफ बयान देकर।

    आजम ने मंच से ही अफसरों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए यह कह दिया कि वो चुनाव में कोई गड़बड़ी न करे। इतना ही नहीं आजम खान ने और तो और यह धमकी भी दे दिया कि अगर पांच साल तक काम करना है तो चुनाव खराब कर ले लेकिन पांच साल से ज्यादा काम करना है तो चुनाव को खराब ना करे। आजम ने इशारों में ही अफसरों को चेतावनी भरी धमकी देते हुए कहा कि ”सरकार बदल जाती है इस बात को ना भूले”।

    माना जाता है कि जब वो बोलते है तो समय और स्थान की परवाह नहीं करते, कम से कम कल के दिए उनके बयान को देखकर तो ऐसा ही लगता है। कल उन्होने दिए अपने बयान में जिले के डीएम और एसपी को भी चेतावनी दे डाली। उन्होने कहा कि आप लोग बीजेपी को जीताने के लिए कुछ ऐसा मत कर दीजिएगा जिससे हमें और सपा को कोई शिकायत हों।

    योगी पर भी उन्होने कई वार किए, आजम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हम मानते हैं कि मुगल हमारे पूर्वज नहीं है बल्कि राम, सीता और कृष्ण हमारे पूर्वज हैं लेकिन आपको ये भी मानना चाहिए कि मोहम्मद साहब भी आपके पूर्वज थे। योगी पर व्यंग्य करते हुए उन्होने कहा कि “गोरखपुर का राजा गोरखपुर से चुनाव नहीं जीत सकता था, इसलिए एमएलसी बन गया।”