अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा के प्रचार में कोई असर नहीं छोड़ी। आखिरकार, अक्षय की यह फिल्म कल यानी 11 अगस्त, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। अभी हाल ही में, अक्षय कुमार ने 24 घंटों में 24 वंचित क्षेत्रों में शौचालय की सुविधाएं आम जनता को उपलब्ध करवाई। अक्षय ने अपने फिल्म के प्रचार के लिए छोटे छोटे गांवों में जाकर, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करवाया। अभी हाल ही में हुए एक इवेंट में तो अक्षय ने प्रचार की सीमा ही पार कर दी। अक्षय और भूमि ने अपने सिर से लेकर पैर तक टॉयलेट पेपर लपेट लिए। किसी ने अपनी फिल्म का प्रचार करने का ऐसा जूनून पहले कभी नहीं देखा होगा।
अभी हाल ही में एक कार्यक्रम में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने टॉयलेट पेपर लपेट कर, टॉयलेट पेपर पहने फोटो शूट भी करवाया।
‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ गांवों में शौचालयों की कमी को उजागर करता है। इस फिल्म में पत्नी, जाया अपने गांव में शौचालय बनाने की मुहीम को शुरू करती है और परेशान होकर जल्द ही हार मान कर पति को छोड़ मायके लोट जाती है। फिर, केशव अपनी पत्नी द्दारा शुरू की गयी पहल को आगे बढ़ाते है। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
आजकल अक्षय कुमार सामाजिक मुद्दे को बड़े परदे पर लाकर इनसे जनता को रूबरू करा रहे है। अक्षय अपनी इस पहल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने में सफल भी होते नज़र आ रहे है।
उम्मीद करते है, अक्षय कुमार की मेहनत सफल हो, और अधिक से अधिक लोग उनकी फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जाये।