Fri. Jan 10th, 2025

    उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में बुधवार देर रात बस-ट्रक की टक्कर होने से 14 यात्रियों की मौत हो गई है और 31 लोग घायल हो गए हैं। घायलों के अनुसार, बस ड्राइवर शराब के नशे में था और मना करने पर भी तेज गति से बस चला रहा था। अब तक 12 मृतकों की शिनाख्त हो गई है।

    फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सचिंद्र पटेल ने गुरुवार को बताया, “यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में फिरोजाबाद और इटावा जिले की सीमा में भदान गांव के पास बुधवार रात करीब दस बजे हुआ जिसमें पंक्च र बनवा रहे खड़े ट्रक में एक अनियंत्रित डबल डेकर स्लीपर बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई है और 31 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बस में 45 यात्री सवार थे और बस दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही थी।”

    उन्होंने बताया, “हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बस को क्रेन के जरिये हटाया गया है। अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है और मृतकों की पहचान मुकेश, विनोद कुमार, कलामुद्दीन, भगवान चौधरी, हरिंदर पासवान, चन्दन महतो, नागेश्वर शाह, गुलशन कुमार, अनिल शाह, चन्दन, राकेश कुमार और ट्रक चालक भूरा के रूप में हुई है।”

    एसएसपी ने बताया, “अब तक की जांच में पता चला है कि बस की रफ्तार अत्यधिक थी, शायद बस चालक नशे था। प्रथमदृष्टया बस चालक की गलती से यह हादसा हुआ है।”

    वहीं, सैफई मेडिकल कॉलेज/अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के ईएमओ डॉ. विश्व दीपक ने बताया, “यहां 13 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया है, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज शुरू होते ही दम तोड़ दिया है। बाकी 31 लोगों का इलाज चल रहा है, इनमें छह की हालत बेहद गंभीर है।”

    घायलों के हवाले से डॉ. दीपक ने बताया, “बस चालक शराब के नशे में था और यात्रियों के मना करने के बावजूद बस तेज गति से चला रहा था। हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई है।”

    लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मरने वाले यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *