Wed. Nov 6th, 2024
    आकाश चौधरी

    राजस्थान के रहने वाले 15 वर्षीय तेज़ गेंदबाज आकाश चौधरी ने बुधवार को क्रिकेट में ऐसा इतिहास रच दिया, जो क्रिकेट के बड़े से बड़े गेंदबाज़ भी नहीं रच पाए है। आकाश चौधरी ने राजस्थान के जयपुर में एक स्थानीय टी-20 मैच में खेलते हुए एक पारी में दस विकेट लेकर मैच अपने और अपनी टीम के नाम कर दिया। आपको बता दें ऐसा कारनामा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ दो ही गेंदबाज़ कर पाए है, भारत के पूर्व दिगज्ज स्पिनर अनिल कुंबले और इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ जिम लेकर जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट लिए थे, परन्तु यह कारनामा दोनों गेंदबाज़ों ने टेस्ट क्रिकेट में करके दिखया था।

    टी-20 क्रिकेट को बल्लेबाज़ों का खेल मन जाता है इसका दूसरा पहलू यह भी है कि दर्शक भी मैदान में चौक्कों और छक्कों की बरसात देखना पसंद करते है ऐसे में एक लड़के का आकर सिर्फ 4 ओवर में बिना कोई रन दिए सभी 10 विकेट ले जाना और अपनी टीम को मैच जिताना असंभव सा लगता है लेकिन इस असंभव कार्य को संभव जयपुर के रहने वाले आकाश चौधरी ने करके दिखाया है। मैच के बाद उनका कहना था कि “टी-20 मैच में पांच विकेट लेना संभव है अगर आप का दिन हो तो, लेकिन दस विकेट लेना वो भी बिना रन दिए भाग्य की बात है”, यह युवा गेंदबाज भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का प्रशंसक है।

    आपको बता दें आकाश चौधरी ने स्थानीय भंवर लाल टी-20 मैच टूर्नामेंट में अपनी टीम दिशा क्रिकेट अकादमी की ओर से बिना कोई रन दिए पर्ल अकादमी के सभी दस विकेट लिए। 156 रन का पीछा करते हुए पर्ल अकादमी महज 36 रन पर ढेर हो गई, आकाश चौधरी का गेंदबाजी विश्लेषण 4-4-0-10 रहा।