Sun. Jan 19th, 2025
    ed sheeran i dont care

    लॉस एंजेलिस, 10 मई (आईएएनएस)| मशहूर गायक-गीतकार एड शीरन ने पॉप स्टार जस्टिन बीबर संग एक डूयेट (युगल गीत) गाया है जिसका शीर्षक ‘आई डोन्ट केयर’ है। एड शीरन ने शुक्रवार को इसे रिलीज किया है।

    ईडब्ल्यू डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शेलबैक और फ्रेड के साथ मिलकर मैक्स मार्टिन ने इसे प्रोड्यूस किया है।

    इस गीत के माध्यम से बताया जा रहा है कि जब तक आप अपने ‘बेबी’ के साथ हैं तब तक आप किसी भी चीज पर विजय हासिल करने में सक्षम हैं।

    इस गाने में एड और बीबर, दोनों ने अपनी पत्नियों, क्रमश: चेरी सीबोर्न और हेली बाल्डविन को भी सम्मान दिया है। बीबर ने इस गाने में अपने मानसिक स्वास्थ्य के संघर्षो के बारे में भी बताया है।

    शीरन और बीबर इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं। शीरन, साल 2015 में बीबर के हिट सॉन्ग ‘लव योरसेल्फ’ के सह-लेखक रह चुके हैं।

    दोनों को एक साथ हाल ही में लिल डिकी के ‘अर्थ’ वीडियो में देखा गया था जिसमें बीबर ने एक बबून और शीरन ने एक कोआला को अपनी आवाज दी है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *