Thu. Jan 23rd, 2025
    सुप्रीम कोर्ट

    देश के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी-जेईई 2017 के नतीजों पर होने वाली काउंसलिंग पर लगाई गयी रोक को हटा लिया है। कोर्ट ने देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजेस, आईआईटी, एनआईटी आदि कॉलेजों को काउंसलिंग शुरू करने का आदेश दिया है।

    आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी 2017 के परिणाम के बाद काउंसलिंग होने पर रोक लगा दी थी। अब कोर्ट ने विद्यार्थियों के हित को मद्देनज़र रखते हुए काउंसलिंग पर लगी रोक को हटा दिया है। इस फैसले के जल्द बाद ही देश के कई हिस्सों में काउंसलिंग शुरू कर दी गयी है।

    जाहिर है कोर्ट ने पिछले सप्ताह स्टूडेंट्स को मिलने वाले बोनस अंकों को लेकर आईआईटी एडमिशन और काउंसलिंग पर रोक लगा दी थी। बोनस अंकों को लेकर देश में कई जगह याचिकाएं दायर की गयी। इसी कारण सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी के एडमिशन और काउंसलिंग पर रोक लगा दी थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।