विश्वकप 2019 के लिए अब महज दो हफ्ते का समय बाकि है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कुल पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है जो की टूर्नामेंट के अंत में पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार राशि पिछले सभी विश्वकप के मुकाबले सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि है।
आईसीस ने 17 मई को घोषणा कि थी कि जो टीम आईसीसी विश्वकप के खिताब पर कब्जा करेगी उसे 40 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी जो की अब तक के विश्वकप की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि है। टूर्नामेंट में उपविजेता टीम और सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीमो के लिए लिए भी पुरस्कार राशि रखी गई है। लीग चरण के खेल के प्रत्येक विजेता और लीग चरण को पारित करने वाली टीमों के लिए पुरस्कार भी घोषित किए गए हैं।
विस्तृत पुरस्कार सूची:
विश्वकप का आगाज 30 मई से होगा, जहां मेजबान इंग्लैंड ओपनर मैच में दक्षिण-अफ्रीका का सामना करेगी। कुल मिलाकर इस टूर्नामेंट में एक करोड़ डॉलर पुरस्कार राशि होगी। 46 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर मैच की विजेता टीम को पुरस्कार राशि दी जाएगाी। 30 मई से शुरु हो रहे विश्वकप के मैच 11 जगहो पर खेले जाएंगे।
आईसीसी विश्वकप 2019- पुरस्कार राशि
विजेता टीम– 40 लाख डॉलर
उपविजेता टीम– 20 लाख डॉलर
सेमीफाइनल में हारने वाली टीम– 8-8 लाख डॉलर
लीग मैच की विजेता टीम– 40 हजार डॉलर
लीग चरण से आगे जाने वाली टीम– 1 लाख डॉलर
कुल राशि: एक करोड़ डॉलर
वर्तमान में सभी टीमें अब विश्वकप के लिए तैयारियो में जुटी हुई है। इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ इस समय अपने घर में पांच वनडे मैचो की सीरीज खेल रही है। वही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास सीरीज खेली गई थी। जिसे न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीता है।
दुर्भाग्यपूर्ण, अभ्यास मैचो की सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज टॉम लेथम को चोट आई थी जिसके बाद वह 1 जून को टीम के ओपनर मैच में खेलने के लिए संदेह में है। इनके अलावा जिस टीम के खिलाड़ी चोट से जूझ रहे है उसमे भारत के केदार जाधव भी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने झाई रिचर्ड्सन को चोट के चलते विश्वकप से बाहर कर दिया है और उनकी जगह केन रिचर्डसन को टीम में जगह दी है।