Sun. Jan 5th, 2025
    स्मृति मंधाना

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एकदिवसीय मैचो में काफी समय से अच्छा प्रदर्शन करते आयी है। हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में मंधाना ने 105 और 90 रन की पारी खेली थी। जिसकी वजह से टीम न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रही।

    अपनी इस घातक बल्लेबाजी से वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर आ गई है।

    स्मृति मंधाना के अब महिला वनडे रैंकिंग में 751 रैटिंग अक है-

    मंधान के पास अब आईसीसी रैंकिंग में 751 रैटिंग अंक है और उन्होने ऑस्ट्रेलिया की एलसी पैरी जिनके नाम 681 रैंटिंग अंक थे, उनको रैंकिंग में पछाड़ा है। वह तीन खिलाड़ियो को पछाड़ कर महिला रैंकिंग में शीर्ष पर आयी है। हालांकि टीम की कप्तान मिताली राज को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब पांचवे स्थान पर 669 अंको के साथ है। 2018 की शुरूआत से मिताली राज ने 15 एकदिवसीय मैचो में 8 अर्धशतक और 2 शतक बनाए है।

    मंधाना के एकदिवसीय करियर पर एक नजर डाले-

    मंधाना के लगातार प्रदर्शन से भारत को एकदिवसीय प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली है। उनके आक्रामक दृष्टिकोण ने लाभांश का भुगतान किया है। 2013 में अपने एकदिवसीय डेब्यू के बाद, महिला ओपनिंग बल्लेबाज ने 27 मैचो में 1798 रन बनाए है। उनका बल्लेबाजी औसत 41.81 का है। मंधाना के नाम चार शतक और 14 अर्द्धशतक हैं।

    भारत के कई अन्य खिलाड़ियो ने भी रैंकिंग में सुधार किया है-

    18 साल की जेमिमाह रॉड्रिगेज ऐसी भारतीय खिलाड़ी जिन्होने न्यूजीलैंड में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होने साल 2018 में मार्च में अपना डेब्यू किया था और उन्होने अबतक 7 एकदिवसीय मैच खेले है। नेपियर में अपने अर्धशतक से उन्होने 64 पायदानो की छलांग लगाई है और वह अब 61वें स्थान पर है।

    भारत की स्पिनर दीप्ति शर्मा औऱ पूनम यादव ने भी टॉप-10 में अपना नाम जोड़ा है। जबकि पेसर झुलन गोस्वामी चौथे स्थान पर बनी हुई है।

    https://www.youtube.com/watch?v=H98baR-YZAk

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *