Tue. Jan 21st, 2025
    ICC

    आपको बता दें हाल ही में आईसीसी ने अपनी टी-20 रैंकिंग्स जारी की है जिसमें भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीतने का फायदा मिला है। भारतीय टीम के अंक 119 से बढ़कर 121 हो गए हैं, अब वह दूसरे स्थान पर काबिज़ हो गयी है उससे आगे सिर्फ पाकिस्तान है, जिसके 124 प्वाइंट्स हैं। परन्तु वही भारतीय कप्तान को नुक्सान उठाना पड़ा है, दरअसल अपनी शादी के कारण श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज न खेल पाने पर विराट कोहली अब पहले स्थान से दो कदम नीचे आकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। लेकिन आपको बता दें विराट कोहली वनडे में 876 अंको के साथ नंबर 1 स्थान पर बने हुए है और वहीं टेस्ट में 893 अंको के साथ बस ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज एरोन फिंच पहले नंबर पर हैं, वहीं वेस्टइंडीज के एविन लेविस दूसरे स्थान पर है।

    भारतीय टीम की रैंकिंग्स विभिन्न प्रारूपों में :

    आईसीसी टी20 रैंकिंग 

    स्थाननाममैचअंकरेटिंग
    1पाकिस्तान232843124
    2भारत283385121
    3न्यूजीलैंड161925120

     

    आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

    स्थानटीममैचअंकरेटिंग
    1भारत404969124
    2दक्षिण अफ्रीका343767111
    3इंग्लैंड434497105

     

    आईसीसी वन-डे रैंकिंग 

    स्थानटीममैचअंकरेटिंग
    1दक्षिण अफ्रीका536386120
    2भारत566680119
    3ऑस्ट्रेलिया525948114