बांग्लादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैचो की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 915 रैटिंग अंक हासिल किये है, जिससे अब वह आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए है। न्यूजीलैंड के कप्तान की इस पारी ने उन्हें 897 रैंटिंग अंक से सीधे 915 अंंको पर लाकर खड़ा कर दिया है। और वह अब भारत के कप्तान विराट कोहली जो शीर्ष पर हैं उनसे सिर्फ 7 अंक पिछे है।
जैसे की अभी भी बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम को दो टेस्ट मैच और खेलने है, विलियमसन के पास यह बहुत अच्छा मौका है कि वह विराट को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग पर शीर्ष पर आ जाए। विलियमसन के 915 रैटिंग अंक अबतक किसी भी कीवी खिलाड़ी से ज्यादा रहे है। केवल रिचार्ड हेडली एक ऐसे कीवी खिलाड़ी रहे है इससे पहले जिनके नाम 900 से अधिक रैटिंग अंक थे।
नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के सालामी बल्लेबाज टॉम लेथम और जीत रावल ने भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़कर रैंकिंग में अच्छा फायदा पाया है। लेथम की 161 रन की पारी ने उन्हें रैंकिंग में 11वें स्थान पर लाया है और वही जीत रावल पांच पायदान की छलांग लगाकर 33वें स्थान पर बने हुए है।
गेंदबाजो में, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी आईसीसी गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में 8वें और 9वें स्थान पर बने हुए है। भारत से रविंद्र जडेजा 5वें स्थान तो वही आर.अश्विन 10वें स्थान पर बने हुए है।