Sat. Nov 23rd, 2024
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम

    पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ अबु धाबी में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच मे 156 रनो से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से न्यूजीलैंड की टीम ने 2-1 से सीरीज मे अपना कब्जा किया। न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को टेस्ट रैंकिंग मे एक पायदान का नुकसान हुआ औऱ वह सातवे स्थान पर आ गयी।

    पाकिस्तान इस सीरीज से पहले छठे स्थान पर 95 प्वाइंट्स के साथ थी, लेकिन इस टेस्ट सीरीज मे हार के कारण वह 3 प्वाइंट से नीच आ गयी है और 92 प्वाइंट के साथ सातवे स्थान पर है, उनसे एक प्वाइंट ज्यादा 93 के साथ श्रीलंका छठे स्थान पर आ गयी है। वही सीरीज मे जीत हासिल करने के साथ न्यूजीलैंड की टीम को 3 प्वाइंट्स का फायदा हुआ है, लेकिन वह अपने चौथे स्थान पर ही बने हुए है।

    इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 102 प्वाइंट थे और न्यूजीलैंड की टीम अंश अंक के कारण चौथे स्थान पर थी। न्यूजीलैंड की टीम अब दक्षिण-अफ्रीका से बस एक प्वाइंट पीछे है, जो कि 106 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है।

    भारतीय टीम 116 प्वाइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग के चार्ट में टॉप पर है, तो वही इंग्लैंड की टीम ने हाल ही में श्रीलंका को 3-0 से सीरीज हरायी थी तो वह 108 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है।

    इनके अलावा टॉप-10 टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज 8वे, बांग्लादेश 9वे और जिम्बाबे 10वें स्थान पर है। वेस्टइंडीज के 70, बांग्लादेश के 69 और जिम्बाबे के 13 प्वाइंट है।

    अब आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टेस्ट सीरीज के बाद जारी की जाएगी। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचो की सीरीज है, जो की 15 से 30 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे।

    वही पाकिस्तान की टीम अपनी अगली टेस्ट सीरीज दक्षिण-अफ्रीका के साथ दक्षिण-अफ्रीका मे खेलेगी, इन दोनो टीमो के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी, सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को सेंचुरियन मे खेला जाएगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *