Fri. Nov 15th, 2024
    विराट कोहली

    विराट कोहली ने हाल में जारी की गई आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली, जिन्हे साल 2018 का आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया था, उनके नाम इस समय टेस्ट क्रिकेट में शानदार रन है और टेस्ट रैंकिंग में उनके नाम सबसे अधिक 922 रैटिंग अंक है।

    चेतेश्वर पुजारा जिनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बेहतरीन टेस्ट सीरीज थी उन्होने भी टेस्ट रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। इस बल्लेबाज के नाम टेस्ट रैंकिंग में 881 रैटिंग अंक है।

    भारतीय टीम से आर.अश्विन और रविंद्र जडेजा केवल दो ऐसे गेंदबाज है जो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 10 गेंदबाजो में शामिल है। जडेजा छठे स्थान पर है तो वही अश्विन 10वें स्थान पर बने हुए है।

    भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर है और उनसे कुछ अंक पीछे न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

    अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को आयरलैंड की टीम को 7 विकेट से मात देकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचा है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह को अपनी 98 और 76 रन की पारी के बाद टेस्ट रैंकिंग में 88 पायदानो का फायदा हुआ है और वह अब 89वें स्थान पर है।

    यह खिलाड़ी अब अफगानिस्तान की टीम से सबसे उच्च रैंक हासिल करने वाला खिलाड़ी बन गया है। उनके पीछे असगर अफगान 106वें स्थान पर बने हुए है।

    तेज गेंदबाज यामिन अहमदजाई और स्पिन गेंदबाज राशिद खान को भी गेंदबाजी रैंकिंग में अच्छा फायदा हुआ है। यामिन ने 45 पायदान की छलांग लगाकर 50वां स्थान हासिल किया है, वही राशिद खान ने 50 पायदान की छलांग लगाकर 67वां स्थान हासिल किया है। राशिद खान ने आय़रलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना पहला पांच विकेट हाल लगाया था।

    आईसीसी टेस्ट रैंकिंग शीर्ष-10 बल्लेबाज:
    1. विराट कोहली- 922 अंक
    2. केन विलियमसन- 913 अंक
    3. चेतेश्वर पुजारा- 881 अंक
    4. स्टीव स्मिथ- 857 अंक
    5. हैनरी निकोलहस- 778 अंक
    6. जो रूट- 763 अंक
    7. डेविड वार्नर- 756 अंक
    8. एडन मार्कर्म- 719 अंक
    9. क्विंटन डी कॉक- 718 अंक
    10. फॉफ डू प्लेसिस- 702 अंक

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *