Sun. Sep 29th, 2024

    भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिग में बल्लेबाजों की सूची में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं, जबकि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। लाबुशैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 215 और 59 रन पारी खेली थी और सीरीज में उन्होंने 549 रन बनाए थे।

    कप्तान कोहली 928 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं, जबकि लाबुशैन के टीम के साथी स्टीवन स्मिथ 911 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

    कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 में मौजूद हैं। उनकी रैंकिंग में हालांकि गिरावट आई हैं और वे क्रमश : छठे और नौवें नंबर पर खिसक गए हैं।

    इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांच स्थानों का लंबी छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

    गेंदबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और न्यूजीलैंड के नील वेगनर क्रमश : पहले और दूसरे नंबर पर बरकरार हैं।

    भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी क्रमश : छठे, नौवें और 10वें नंबर पर हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *