भारत के ऑफ-स्पिनर गेंदबाज आर.अश्विन आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 7वें स्थान पर आ गए हैं। वही भारत के कप्तान विराट कोहली आईसीसी बल्लेबाजो की टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर बरकरार हैं।
दूसरी टीमो की बात करे तो, इंग्लैंड के जॉनी बेरस्टो, बांग्लादेश के मोमिनुल-हक, और पाकिस्तान के यासिर शाह को भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ हैं।
इंग्लैंड के जॉनी बेरस्टो ने श्रीलंका के खिलाफ पहले इनिंग में 110 और दूसरी इनिंग में 18 रन की बदौलत इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जीतकर, 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया हैं।
वही बांग्लादेश के मोमिनुल हक ने पहली इनिंग में 120 और दूसरी इनिंग में 12 रन बनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों मे पहली बार जीत हासिल की हैं, और वही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में यासिर शाह ने दोनो इनिंग मिलाकर अपने नाम 24 विकेट हासिल किये औऱ न्यूजीलैंड को पारी और 16 रन से हरा दिया।
इस तरह के प्रदर्शन के बाद इन तीनो प्लेयरो को मैन ऑफ दा मैच से ही नही नवाजा गया बल्कि इनकी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी बड़ा उछाल आया हैं, आईसीसी द्वारा नई रैंकिंग बधवार सुबह जारी की गई थी।
टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जानी बेरस्टो ने शुरु के 20 बल्लेबाजो की लिस्ट में अपनी जगह बनाई हैं, और वह इस वक्त 16वे स्थान पर हैं। वही बांग्लादेश के बायं हाथ के बल्लेबाज मोमिनुल हक इस लिस्ट में 11 पायदानों की छलांग लगाकर 24वे स्थान पर आ गए हैं, औऱ वही पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह भी गेंदबाजी में 9 पायदानो की छलांग लगाकर टॉप 10 गेंदबाजो में शामिल हो गए हैं।
वही इनके आलावा औऱ भी कई खिलाड़ी हैं जिन्होने टेस्ट रैंकिंग में सुधार किया हैं। पहले बल्लेबाजी की बात करे तो भारत के कप्तान विराट कोहली टॉप पर बरकरार हैं, उसके बाद पाकिस्तान के अजहर अली आठ पायदानो की छलांग लगाकर 20वे स्थान पर आ गए हैं। वही बेन स्टोक्स इस वक्त 31वे स्थान पर बने हुए हैं। रोशन सिल्वा ने 5 पायदान की छलांग लगाकर 48वे स्थान पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज के शेन डॉवरिच भी सात पायदानो की छलांग लगाकर 58वे स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजो में सबसे आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग मे कगिसो रबाडा दोबारा टॉप पर आ गए हैं, उन्होने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे करके यह जगह प्राप्त की हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम में जगह ना मिलने के कारण जेम्स एंडरसन की रैंकिंग मे गिरावट आयी हैं, और वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।