आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बल्लेबाजो को हाल ही में खत्म हुई अपनी-अपनी टी-20 सीरीज के बाद, आईसीसी टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और अफगानिस्तान के हजरतुल्ला ज़ज़ई क्रमशः भारत और आयरलैंड के खिलाफ अपनी श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद एमआरएफ टायर्स आईसीसी टी-20 प्लेयर रैंकिंग में आगे बढ़ गए हैं।
मैक्सवेल, जो एक साल पहले प्रारूप में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज थे, ने 56 और 113 * के स्कोर के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए दो पायदानो की छलांग लगाई है, जिसने भारत में 2-0 से जीत हासिल करने में मदद की, यह जीत ऑस्ट्रेलिया की पिछले एक दशक में भारतीय जमीन पर कोई सीरीज जीत होगी।
278/3 – Highest T20I total
236 – Highest T20I partnership
16 – Most sixes in an individual T20I innings
162* – Second-highest T20I score
42 balls – Third-fastest men's T20I tonJust a few records broken by Afghanistan today!#AFGvIRE LIVE 👇https://t.co/7szofdyWOt pic.twitter.com/46MW2RXTky
— ICC (@ICC) February 23, 2019
हजरतुल्ला ने टी-20 रैंकिंग में 31 पायदानो की लंबी छलांग लगाते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 7वां स्थान हासिल किया है। उन्होने आयरलैंड की खिलाफ 3 टी-20 मैचो की सीरीज में 204 रन बनाए है, जिसमें 162 रन की उनके करियर की सर्वोच्च पारी भी शामिल थी।। बाएं-हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदो में 162 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें उन्होने 11 चौके और 16 छक्के लगाए थे। और उनकी टीम ने उस मैच में निर्धारित 20 ओवर में 278 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया, से डार्सी शॉर्ट ने भी आठ पायदानो की छलांग लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 8वां स्थान हासिल किया है, वही नाथन-कुल्टर-नाइल ने गेंदबाजी रैंकिंग में 4 पायदानो की छलांग लगाकर 45वां स्थान हासिल किया है, उन्होने भारत के खिलाफ सीरीज में 4 विकेट चटकाए थे। उन्होने पहले मैच में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था।
भारत के ओपनर केएल राहुल को इस शानदार सीरीज से 4 पायदानो को फायदा हुआ है और वह अब चौथे स्थान पर आ गए है। विराट कोहली को 2 पायदान का फायदा हुआ है और वह 17वें स्थान पर है और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी सात पायदानो की छलांग लगाकर 56वां स्थान पाया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 12 पायदानो की छलांग लगाकर 15वां स्थान हासिल किया है। और बाएं-हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 18 पायदानो की छलांग लगाकर 43वां स्थान हासिल किया है।
अफगानिस्तान से मोहम्मद नबी ने 12 पायदानो की छलांग लगाई है, जिसके बाद अब वह टी-20 बल्लेबाजो की रैंकिंग में 30वें स्थान पर आ गए है, वही उनकी टीम के साथ उस्मान घनी ने 25 पायदानो की छलांग लगाकर 79वां स्थान हासिल किया है। मुजीब-उर-रहमान भी दो पायदान आगे बढ़कर 40वें स्थान पर आ गए है।
"Felt like I had a good read of the game and was able to stay one step ahead" – @Gmaxi_32 reflects on his match-winning 113* against India. #INDvAUS REACTION ⏬https://t.co/tIog04QcOc pic.twitter.com/5XKABQPRot
— ICC (@ICC) February 28, 2019