भारत के कप्तान विराट कोहली इस वक्त एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है जबकि बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने भी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष-5 गेंदबाजो में अपनी जगह बनायी है। आईसीसी द्वारा रविवार को नई रैंकिंग जारी की गई थी।
23 साल के मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच पायदानो की छलांग लगाकर आईसीसी रैंकिंग में पांचवे स्थान पर जगह बनायी है। यह उनके करियर की अबतक की बेस्ट रैंकिंग है। रहमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचो की सीरीज में 5 विकेट अपने नाम किए थे और बांग्लादेश ने सीरीज 2-1 से जीती थी।
मुस्ताफिजुर को अपने इस प्रयास के लिए 24 प्वाइंट मिले, अब रहमान 695 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है और दक्षिण-अफ्रीका के कगिसो प्वाइंट से सिर्फ सात प्वाइंट पिछे है। कगिसो रबाडा 702 अंको के साथ गेंदबाजो की एकदिवसीय रैंकिंग में चौथे स्थान पर है।
इसी के साथ बांग्लादेश के महदी हसन ने भी अपने करियर की अबतक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। उन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 6 विकेट लिए थे और पूरी सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज थे। वह 19 पायदानो की छलांग लगाकर इस वक्त 28वें स्थान पर आ गए है।
वही वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश से सीरीज हारी थी लेकिन उनके दो खिलाड़ी ओशेन थॉमस और कीमो पॉल ने आईसीसी रैंकिंग में अच्छी छलांग लगाई है। इन दोनो खिलाड़िो ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-2 विकेट चटके थे जिसके कारण ओशने थॉमस 28 पायदानो की छलांग लगाकर 146वें स्थान पर है तो वही कीमो पॉल 53 पायदानो की छलांग लगाकर 179वें स्थान पर है।
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त गेंदबाजो की लिस्ट में टॉप पर है, वही उनके पिछे अफगानिस्तान के राशिद खान और भारत के चाइनामैन कुलदीप यादव है।
आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजो की रैंकिंग की बात करे तो विराट कोहली 899 रैटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर बरकरार है। वही उन्ही की टीम के रोहित शर्मा 871 रैटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 808 रैटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है।
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को भी अपने करियर की उच्च रैंकिंग मिली है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 297 रन बनाए जिसमे दो शतक शामिल है, तो वह 17 पायदानो की छलांग लगाकर आठवे स्थान पर पहुंच गए है।
बांग्लादेश के सौम्या सरकार उन चार खिलाड़ियो में से एक है जिन्होने इस सीरीज में 100 रनो से ऊपर बनाए थे, उन्होने 10 पायदानो की छलांग लगाई है और वह इस वक्त 42वे स्थान पर है, हेटमायर को इस सीरीज के चलते 14 पायदानो का नुकसान हुआ है और वह 40वे स्थान पर है उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में केवल 20 रन ही बनाए है।
ऑलराउंडरो के वर्ग की बात करे तो, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन एक पायदान खिसकर दूसरे स्थान पर आ गए है, उन्होने इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए 95 रन और गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए थे। बल्ले और गेंद से कमाल करने वाले शाकिब ने बल्लेबाजी रैंकिंग में दो पायदानो का फायदा हुआ है तो वही गंदबाजी में 33वें स्थान से 26वें पर आ गए है।
शाकिब अब ऑलराउंडरो की रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान से सिर्फ एक अंक पीछे है, वही अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी इस वक्त उनसे 15 अंक पिछे है और तीसरे स्थान पर है।
वही बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अपनी टीम के लिए रैटिंग प्वाइंटस् बढाए है। बांग्लादेश की टीम 93 रैटिंग प्वाइंट के साथ सातवे स्थान पर है तो वेस्टइंडीज की टीम 72 प्वाइंट के साथ 9वें स्थान पर है।
आईसीसी टीम रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम नंबर एक पर है, वही उनके पिछे भारत की टीम नंबर दो और न्यूज़ीलैंड की टीम नंबर तीन पर है।