Sun. Nov 17th, 2024
    अंतरराष्ट्रीय अदालत चुनाव प्रक्रिया

    अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में जज के लिए बची अंतिम सीट पर अब अगले मतदान का दौर सोमवार से शुरू हो सकता है। इसमें भारत के दलवीर भंडारी और ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच में फिर से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। सोमवार को होने वाले चुनाव की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष मिरोस्लाव लैजकक करेंगे।

    इस बात की जानकारी इनके प्रवक्ता ब्रेंडन वर्मा ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। गौरतलब है कि इससे पहले दोनों के बीच चुनाव कराया गया था लेकिन बहुमत न मिलने की वजह से चुनाव अटक गया था।

    पिछली बार बेनतीजा रहा था चुनाव

    पिछले दो हफ्तो के दो दिनों में हुए चुनावों में भारत के दलवीर भंडारी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 193 सदस्यों के मतों में से कुल दो तिहाई बहुमत प्राप्त किया था।

    अंतिम दौर के मतदान में भंडारी को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 121 मत मिले, जबकि पिछले दौर के मतदान में 116 मत मिले थे। वहीं ग्रीनवुड को पहले 76 मत मिले थे बाद में यह घटकर 68 रह गए थे।

    वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह चुनाव अटक गया। भारतीय उम्मीदवार भंडारी को 6 वोट मिले जबकि ब्रिटेन के उम्मीदवार ग्रीनवुड को 9 वोट मिले। दोनों उम्मीदवारों को स्पष्ट नतीजे नहीं मिलने की वजह से इसको स्थगित कर दिया था। वहीं अब वापिस से आईसीजे में जज के लिए चुनाव प्रक्रिया को सोमवार से शुरू किया जाएगा।

    इस अंतिम सीट के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में नए दौर से मतदान कराया जाएगा। अब सोमवार को शुरू होने वाली चुनाव प्रक्रिया में भारत के लिए सकारात्मक नतीजे आने की उम्मीद की जा सकती है।

    अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में चुनाव प्रक्रिया

    आईसीजे में 15 न्यायाधीशों की सीट होती है। आईसीजे की 15 सदस्यीय पीठ के एक तिहाई सदस्य हर तीन साल में नौ वर्ष के लिए चुने जाते है। इसके लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में अलग-अलग लेकिन एक ही समय चुनाव कराए जाते है।

    आईसीजे के नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को निर्वाचित होने के लिए महासभा और सुरक्षा परिषद दोनों में बहुमत हासिल करने की आवश्यकता है। भंडारी और ग्रीनवुड को दोनों में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की वजह से ही चुनाव परिणाम बेनतीजा रहे थे।