Wed. Jan 15th, 2025
    परीक्षा

    नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)| भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (आईसीएसई) बोर्ड और भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र बोर्ड (आईएससी) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए।

    घोषित परिणामों के अनुसार, 100 फीसदी अंकों के साथ दिवांग कुमार अग्रवाल और विभा स्वामीनाथन संयुक्त रूप से कक्षा 12वीं (आईएससी) के टॉपर हैं।

    इसी तरह से 99.60 फीसदी अंकों के साथ जूही रुपेश कजारिया और मनहर बंसल संयुक्त रूप से कक्षा 10वीं (आईसीएसई) के टॉपर हैं।

    10वीं (आईसीएसई) कक्षा के लिए उत्तीण प्रतिशत 98.54 फीसदी रहा, वहीं 12वीं (आईएससी) कक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 96.52 फीसदी रहा।

    10वीं (आईसीएसई) का उत्तीण प्रतिश्त पश्चिमी क्षेत्र में सबसे अधिक 99.76 फीसदी रहा, दूसरे स्थान में दक्षिणी क्षेत्र में 99.73 फीसदी, तीसरे स्थान में पूर्वोत्तर क्षेत्र में 98.87 फीसदी और चौथे स्थान में उत्तरी क्षेत्र में 97.87 फीसदी रहा। विदेश में यह 100 फीसदी रहा।

    12वीं (आईएससी) कक्षा में, दीक्षणी क्षेत्र 98.91 फीसदी के साथ पहले स्थान पर रहा, पश्चिमी क्षेत्र 98.13 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रहा, पूर्वोत्तर 96.66 फीसदी के साथ तीसरे और उत्तरी क्षेत्र 95.76 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर रहा। विदेशों में यह 99.69 फीसद रहा।

    आईसीएसई और आईएससी की परीक्षाएं काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित कराई गई थीं।

    कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा फरवरी 4 से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थी, वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च को समाप्त हुई थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *