Sun. Jan 19th, 2025
    आईफोन एक्स

    एप्पल अपने नए आकृषित फोन से लगातार ग्राहकों का मन जीतता रहता है। कंपनी ने हाल ही में आईफोन 8 और आईफोन एक्स बाजार में निकालें हैं। इसी बीच एक तकनीक कंपनी ने एक शोध किया है जिसके जरिये प्रत्येक आईफोन पर एप्पल को होने वाले फायदे के बारे में पता चला है।

    शोध के मुताबिक प्रत्येक आईफोन एक्स कोई बिक्री पर एप्पल को 64 फीसदी मार्जिन मिलता है। उदाहरण के तौर पर, एक आईफोन एक्स बनाने में एप्पल को लगभग 357 डॉलर यानी करीबन 23150 रूपए का खर्चा आता है। एप्पल इस फोन को 999 डॉलर यानी करीबन 64780 रूपए में बेचती है। यानी प्रत्येक आईफोन एक्स के बिकने पर कंपनी को लगभग 64 फीसदी मार्जिन मिलता है।

    दूसरी ओर यदि आईफोन 8 की बात करें, तो एप्पल इसे 699 डॉलर यानी 45326 रूपए में बेचती है। इससे कंपनी को लगभग 59 फीसदी का मार्जिन मिलता है।

    एप्पल ने हालाँकि इस शोध द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट पर कोई टिपण्णी नहीं की है। मोबाइल फोन जैसे कठिन प्रतियोगी छेत्र में 64 फीसदी का मार्जिन अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

    एप्पल ने हाल ही में आईफोन 8 ओर आईफोन एक्स की बिक्री शुरू कर दी है। पुरे विश्व में नए आईफोन एक्स के बारे में चर्चाएं हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।