Fri. Nov 15th, 2024
    ip एड्रेस और mac एड्रेस के बीच अंतर difference between ip address and mac address in hindi

    विषय-सूचि

    आईपी एड्रेस क्या है? (what is ip address in hindi)

    Internet Protocol (IP) यह एक मेथड या प्रोटोकॉल है, जिसके द्वारा डाटा इंटरनेट पर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर भेजा जाता है।

    नेटवर्क से जुड़े हर डिवाइस को एक यूनिक आईपी एड्रेस होना चाहिए। आपके डिवाइस के यूनिक एड्रेस के बिना आप नेटवर्क या इंटरनेट पर अन्‍य डिवाइसेस, युजर और कंप्‍यूटर के साथ कम्युनिकेशन नहीं कर सकते।

    आईपी एड्रसेस बाइनरी वैल्यू का बना हुआ होता है और नेटवर्क या इंटरनेट पर सभी डेटा को रूटिंग करता हैं।

    मैक एड्रेस क्या है? (what is mac address in hindi)

    एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में संचार स्थापित करने और फिर डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए उन devices को एक अलग-अलग और यूनिक पते कि जरूरत होती है जिसकी कमी MAC एड्रेस पूरी करता है।

    कंप्यूटर नेटवर्क में विभिन्नप्रकार के पते होते हैं जिसका प्रयोग अलग-अलग लेयर पर किया जाता है। मीडिया एक्सेस कण्ट्रोल एक्सेस एक फिजिकल एक्सेस है जो कि डाटा लिंक लेयर पर काम करता है।

    यहाँ हम डाटा लिंक लेयर के अंदर के पते कि ही बात करेंगे जिसे मैक एड्रेस कहते हैं।

    मैक एड्रेस और आईपी एड्रेस में क्या अंतर है? (difference between mac address and ip address in hindi)

    IP एड्रेस और MAC एड्रेस के बीच का अंतर आपको चार्ट के जरिये नीचे समझाया गया है:

    मैक एड्रेसआईपी एड्रेस
    ईथरनेट प्रयोग करने वाले डिवाइस का संख्यात्मक रिप्रजेंटेशन(devices और routers के बीच का फिजिकल कनेक्शन)ऐसे डिवाइस का संख्यात्मक रिप्रजेंटेशन जो TCP/IP प्रयोग करते हैं (आपके डिवाइस और इन्टरनेट के बीच का लॉजिकल कनेक्शन)
    डिवाइस बनाने वाली कम्पनी द्वारा असाइन किया जाता है।यूजर और एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा असाइन किया जाता है। DHCP या ISP
    इसे बदला जा सकता है।एड्रेस
    अनोखा यानी यूनिक (जबतक कि यूजर द्वारा किसी एनी डिवाइस के मैक एड्रेस को क्लोन करने के लिए बदला न जाए)यूनिक (misconfiguration के कारण कभी-कभी डुप्लीकेट IP एड्रेस भी आ सकता है।)

     

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By अनुपम कुमार सिंह

    बीआईटी मेसरा, रांची से कंप्यूटर साइंस और टेक्लॉनजी में स्नातक। गाँधी कि कर्मभूमि चम्पारण से हूँ। समसामयिकी पर कड़ी नजर और इतिहास से ख़ास लगाव। भारत के राजनितिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक इतिहास में दिलचस्पी ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *