बेंगलुरू, 4 जून (आईएएनएस)| बेंगलोर राइनोज की टीम ने यहां खेले गए पारले-इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के फाइनल मैच में मंगलवार को पुणे प्राइड को 42-38 से हराकर खिताब जीत लिया।
बेंगलोर ने चार क्वार्टरों के इस फाइनल मुकाबले में पुणे को 7-9, 14-6, 10-10, 11-13 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया।
इस खिताबी जीत से विजेता टीम बेंगलोर को 1.25 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली जबकि उपविजेता पुणे को 75 लाख रुपये प्रदान किया गया।
चैंपियन बेंगलोर के लिए विशाल ने 12 और अरुमुगम ने नौ अंक लिए। उपविजेता पुणे के लिए अमरजीत सिंह ने 13 अंक जुटाए।
यहां श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले के पहले क्वार्टर में अमरजीत सिंह ने पुणे के लिए खाता खोला। हालांकि इसके बाद फिर दोनों टीमें मुकाबले के पांचवें मिनट में 4-4 से और छठे मिनट में 5-5 से बराबरी पर थी।
इसके कुछ मिनट बाद ही पुणे की टीम ने तीन अंकों की बढ़त बना ली और फिर उसने दो अंकों की बढ़त के साथ 7-9 से पहला क्वार्टर अपने नाम कर लिया।
दूसरा क्वार्टर शुरू होने के कुछ समय बाद ही बेंगलोर की टीम ने रेडर विशाल के रेड से एक अंक लेकर स्कोर 11-11 से बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद उसने दो अंकों की बढ़त ले ली और स्कोर 14-12 कर दिया।
बेंगलोर ने फिर पुणे को मैच में पहली बार ऑलआउट करके स्कोर 17-13 तक पहुंचा दिया। बेंगलोर की टीम ने इस तरह छह अंकों की बढ़त के साथ 21-15 के स्कोर से दूसरा क्वार्टर अपने पक्ष में कर लिया।
मैच के तीसरे क्वार्टर में बेंगलोर की टीम कुछ मिनटों तक 26-20 से आगे थी। लेकिन इसके बाद पुणे के अमरजीत ने सुपर रेड लगाते हुए टीम के खाते में तीन अंक जोड़ दिया, जिससे उसका स्कोर 23-26 हो गया।
अपने घरेलू दर्शकों के सामने पूरे जोश में खेल रही बेंगलोर की टीम ने इसके बाद छह अंकों से अपनी बढ़त कायम रखते हुए 31-25 से तीसरा क्वार्टर भी जीत लिया।
मैच के चौथे क्वार्टर और अंतिम क्वार्टर में आधे समय तक बेंगलोर की 10 अंकों की बढ़त बना चुकी थी और उसका स्कोर 38-28 का था। इस क्वार्टर के आठवें मिनट में पुणे ने बेंलगोर को ऑलआउट करके तीन अंक जुटा लिए, जिससे उसका स्कोर 37-39 हो गया।
बेंगलोर ने इसके बाद अंतिम मिनट में लगातार अंक लेते हुए चार अंकों की महत्वपूर्ण और मैच जिताऊ बढ़त बना ली। मेजबान बेंगलोर ने फिर 42-38 के स्कोर से पुणे को पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।