बेंगलुरू, 4 जून (आईएएनएस)| चेन्नई चैलेंजर्स ने मंगलवार को दिलेर दिल्ली को 37-36 से हराते हुए पार्ले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन में तीसरा स्थान हासिल कर लिया।
मंगलवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए तीसरे स्थान के मुकाबले में पहला क्वार्टर चेन्नई ने 10-6 से जीता जबकि दूसरा क्वार्टर दिल्ली ने 10-7 से जीता। तीसरा क्वार्टर चेन्नई ने 11-8 से अपने नाम किया। चौथा क्वार्टर 12-9 से दिल्ली के नाम रहा लेकिन वह मैच हार गई। चेन्नई के लिए सुनील कुमार ने सबसे अधिक 13 और इलैयाराजा ने 9 अंक बनाए जबकि दिल्ली की ओर से सुनील जयपाल ने 9 अंक जुटाए।
पहले क्वार्टर में एक समय दोनों टीमों 6-6 की बराबरी पर थीं लेकिन चेन्नई ने चार अंक लेकर 10-6 की बढ़त बना ली। इसी बढ़त के साथ उसने पहला क्वार्टर खत्म किया। दूसरे क्वार्टर में हालांकि दिल्ली ने अच्छी शुरुआत की और तीन अंक बटोर लिए जबकि चेन्नई को शुरुआत में एक अंक ही मिला।
इसी के साथ स्कोर 11-9 हो गया लेकिन चेन्नई ने दो अंक लेते हुए 13-10 के साथ अपनी बढ़त को बनाए रखा। दिल्ली ने हालांकि इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए दो अंक लिए और स्कोर 13-13 कर दिया। इसके बाद स्कोर 16-16 तक गया। यहां चेन्नई ने एक लेते हुए 17-16 स्कोर के साथ हाफटाइम में प्रवेश किया।
तीसरे क्वार्टर में भी दोनोंे टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी रही। स्कोर पहले 18-16 हुआ और फिर 18-17 और फिर 19-17 हो गया। इसके बाद हालांकि चेन्नई ने तेजी से अंक लिए और 23-19 की बढ़त बना ली। इसेक बाद स्कोर 24-21 हो गया लेकिन दिल्ली ने तीन अंक लेते हुए स्कोर 24-24 कर लिया।
चेन्नई ने हालांकि इसके बाद रफ्तार पकड़ी और चार अंक लेते हुए 28-24 की लीड ले ली। अंतिम क्वार्टर की शुरुआत दिल्ली ने दो अंकों से की और स्कोर 28-26 कर लिया। एक अंक चेन्नई को भी मिला लेकिन दिल्ली को दो और अंक लेकर स्कोर 29-29 कर लिया।
इसके बाद स्कोर 32-32 हो गया लेकिन चेन्नई ने पांच अंकों के साथ 37-33 की बढ़त ले ली लेकिन दिल्ली ने तीन अंकों के साथ मुकाबले में वापसी की कोशिश की लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद वह एक अंक से पीछे रह गया।