Mon. Jan 20th, 2025
    क्रिस गेल

    क्रिस गेल इस समय एक अच्छे फॉर्म में चल रहे है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुरुआती मैच में उन्होने 47 गेंदो में 79 रन की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस आतिशी पारी से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 14 रन से मैच जीतन में सफल रही। और आपनी 79 रन की शानदार के लिए गेल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। गेल ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्को के साथ 168.09 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अब वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज आईपीएल में 300 छक्के लगाने से केवल 4 छक्के और दूरे है, अगर वह ऐसा कर लेते है तो वह आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

    रोमांचक बात यह है कि गेल आईपीएल में 100 और 200 छक्के लगाने वाले भी पहले खिलाड़ी बने थे और बुधवार को वह कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ इर्डन गार्डन में अपने नाम 300 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना सकते है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होने आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे किए है। जिसके बाद वह अब सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, डेविड वार्नर और एमएस धोनी की कुलीन सूची में शामिल हो गए है।

    इंग्लैंड के खिलाफ हाल में खत्म हुई पांच वनडे मैचो की सीरीज में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज एक शानदार फॉर्म में नजर आए थे औऱ वहां उन्होने 4 मैचो में 106 की औसत से 424 रन बनाए थे। गेल ने उस सीरीज में इंग्लिश खिलाड़ियो कि धज्जियां उड़ाते हुए 20 चौके और 39 छक्के लगाए थे। हाल में क्रिस गेल ने बताया है कि वह इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरु होने वाले विश्वकप के बाद सन्यांस ले लेंगे।

    केकआर से भिड़त के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम से भिड़ेगी। और पंजाब की टीम इस साल अच्छा प्रदर्शन करके खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *