ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जो की हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खेलते नजर आए थे। वह कुछ दिन पहले वहां से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए है क्योंकि वह कोहनी की चोट से जुझ रहे थे। अब वह मंगलवार को अपनी कोहनी की सर्जरी के लिए जाएंगे। लेकिन मुंबई मिरर् की एक रिपोर्ट से पता चला है कि, 29 साल के स्मिथ को सर्जरी के बाद 6 हफ्ते तक ब्रेस के साथ रहना पड़ेगा।
उनकी इस रिपोर्ट से यह भी पता लगा है कि राजस्थान की फ्रेंचाईजी अब इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की जगह प्रतिस्थापन ढूंढ रही है। स्मिथ इससे पहले सीजन -11 में भी आईपीएल नही खेल पाए थे। वह अब अपनी कोहनी की चोट के कारण आईपीएल खेल पाएंगे। वह आईपीएल का पिछला सत्र बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते नही खेल पाए थे। जहां बीसीसीआई ने वॉर्नर और स्मिथ को आईपीएल खेलने से रोक दिया था।
स्मिथ का 12 महीने का बैन 28 मार्च को खत्म होगा, हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने बताया है कि स्मिथ फील्ड में तभी वापसी कर पाएंगे जब उनके हाथ से ब्रेस उतरेगा। कुछ ऐसी बाते भी सामने आयी है कि कोहनी की चोट के कारण वह विश्वकप और एशेज सीरीज से भी बाहर हो सकते है।
स्टीव स्मिथ के साथ-साथ डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी एक साल और 9 महीने का बैन लगा था। जहां बैनक्राफ्ट नें अब ऑस्ट्रेलिया के टी-20 टूर्नामेंट बिग-बैश लीग में वापसी कर ली है। उनका बैन पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में खत्म हुआ था। वही डेविड वार्नर जिनका बैन 28 मार्च को खत्म होगा। वह ऑस्ट्रेलिया के किसी भी क्रिकेट प्रारूप में नही खेल सकते इसलिए वह इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेल रहे है।
स्टीव स्मिथ की कोहनी की चोट के कारण अब राजस्थान की फ्रेंचाईजी उनके प्रतिस्थापन में नया खिलाड़ी ढूंढ रही है। स्टीव स्मिथ का लगातार दूसरे सीजन में ना खेलना राजस्थान रॉय्लस की टीम के लिए बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी है।