मुंबई की टीम से इस साल कोई भी खिलाड़ी रणजी ट्राफी में रन बनाने में अबतक कामयाब नही हुआ हैं, सिर्फ एक खिलाड़ी के अलावा। ऑलराउंडर शिवम दुबे ने पिछले सीजन फर्स्ट-क्लास में अपना डेब्यू किया था, और इस सीजन के तीन मैचो में ही उन्होनें सबका ध्यान अपनी तरफ केंद्रित किया है, और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप पर हैं। बायं हाथ के इस बल्लेबाज ने पांच इनिंग में 91.00 की औसत से 364 रन बनाए हैं, और यह ही नही बल्कि अपनी टीम के लिए 12 विकेट भी चटकाए हैं।
25 साल के इस खिलाड़ी के पास हर एक कौशलता है जो कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी एक खिलाड़ी में ढूंढती हैं, औऱ वह इस बार ऑक्शन के समय हर टीम के रडार में रह सकते हैं।
सुनील गावस्कर ने मिड-डे के लिए कॉलम मे लिखा कि” एक ऐसा खिलाड़ी है जो इस साल हर आईपीएल फ्रेंचाइजी के रडार में रहेगा, और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के सूची में भी रहेगा, वो शिवम दुवे हैं। इससे पहले युवराज सिंह और सौरभ गांगुली भी गेंद की तरफ ऐसे क्लीन और मजबूत हिट नहीं लगाते थे जैसे शिवम दुवे लगाते हैं।”
“वह एक मिडियम पेसर भी हैं जो कि हर फ्रेंचाइजी के लिए एक ठीक रहेगा, नेशनल सलेक्टर्स भी उन पर अपना पूरा ध्यान बनाए हुए है। उन्होंने अबतक दो रणजी शतक और एक बार एक इनिंग में पांच विकेट अपने नाम किए हैं” गावस्कर ने अपने कॉलम में यह सब भी कहा।
आईपीएल 2019 सीजन के लिए बोली 18 दिसंबर को जयपुर में लगेगी, जो कि सोमवार को बीसीसीआई द्वारा पक्का किया गया हैं। हर आईपीएल फ्रेंचाइजी ने पहले ही अपने सुरक्षित और रिलीज खिलाड़ियो की लिस्ट बीसीसीआई को थमा दी हैं। इस बार आईपीएल बोली में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैे जिसमें गौतम गंभीर, युवराज सिंह, ग्लैन मेक्सवैल, ऐरोन फिंच अपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी द्वारा रिलीज किये गए हैं।
इस दौरान, शिवम दुवे अपनी टीम मुंबई की तरफ से महराष्ट्र के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। मुंबई की टीम इस बार अपने नए कप्तान सिद्देश लाड की अगुवाई में महारष्ट्र के खिलाफ मैच खेलेगी।