Sun. Jan 12th, 2025
    शिवम दुबे

    हाल में खत्म हुई रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई के प्रतिभाशाली आलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने मुंबई की टीम से बड़ौदा के खिलाफ पांच गेंदो में पांच छक्के लगाए थे। बल्ले से यह आतिशी पारी उनकी आईपीएल बोली से एक दिन पहले सामने आई। फ्रेंचाइजी जो इस बल्लेबाज को ट्रैक कर रही थीं, वे आश्वस्त थे कि उन्हें नीलामी में सुनिश्चित करना चाहिए।

    नीलामीकर्ता द्वारा शिवम का नाम पुकारे जाने के बाद, एक गहन बोली-प्रक्रिया युद्ध हुआ। लेकिन आखिरी में रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने नीलामी जीती और बाए-हाथ के इस बल्लेबाज को 5करोड़ में अपनी टीम में किया।

    दुबे, जो इससे पहले कभी आईपीएल बोली में नही बिके थे, अब उनपर करोड़पति खिलाड़ी का टैग लग गया है। वह इस सीजन के बिकने वाले दूसरे सबसे महेंगे खिलाड़ी है (उनके साथ अक्षर पटेल और मोहित शर्मा) के लिए भी सामान्य बोली लगाई गई थी।

    2019 आईपीएल संस्करण से पहले शिवम दुबे ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की और कहा, ” सबसे पहले मैं भगवान और अपने माता-पिता का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होने यह आसान बनाया। मैं बहुत खुश हूं की मुझे बोली में चुना गया। इसका पूरा श्रेय में रणजी ट्रॉफी को देता हूं।”

    दुबे ने आगे कहा, ” मैं आईपीएल 2019 के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैंने कुछ कठोर प्रशिक्षण सत्रों में भाग लिया है। आरसीबी के कोचिंग स्टाफ ने भी मेरी बहुत सहायता कि है। मैं इस समय एक अच्छे फॉर्म में हू और अपनी यही गति आईपीएल में भी जारी रखना चाहता हूं।”

    शिवम दुवे का रणजी ट्रॉफी सत्र 2018-19 बहुत बेहतरीन रहा है। उन्होने 8 मैचो की 14 पारियो में (632) रन बनाए है जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।

    https://www.instagram.com/p/Bp4KPSpAkhs/?utm_source=ig_web_copy_link

    दुवे ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ” आप आईपीएल में भी उसी शिवम को देखोगे जो रणजी ट्रॉफी में देखा था। मैं 100 प्रतिशत फिट हूं और आरसीबी के फैंस मेरे छक्के देखने के लिए खुश होगें, जिस प्रकार वह रणजी ट्रॉफी में थे।”

    उन्होने आगे कहा, ” मैं हमेशा अपने शांत रखने में विश्वास करता हूं। मेरे पास बहुत धैर्य है। इससे मुझे बल्लेबाजी करते समय मदद मिलती है। मैं किसी गेंदबाज को हल्के में नही लेता। मैं गेंदबाज के ऊपर हावी होने में विश्वास रखता हूं कि कही वह उससे पहले मेरे ऊपर हावी ना हो जाए।”

    दुबे हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से नेट्स सेशन के दौरान मिले थे और वह उनके और दक्षिण-अफ्रीका के डी विलियर्स के साथ ड्रेसिंग रुम बांटने के लिए उत्साहित है।

    दुबे ने कहा, ” मैं विराट भाई से भारतीय क्रिकेट टीम के नेट्स सेशन के दौरान मिला था। वह मेरे लिए पूरी तरह से एक अलग अनुभव था। मैंने उनसे कुछ बैटिंग टिप्स भी लिए है। मैं भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज और डी विलियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए उत्साहित हूं। मैं उनसे बैटिंग टिप्स ही नही बल्कि मैं उनके (कोहली के) फिटनेस मंत्र और अनुशासन को सीखने के लिए भी उत्सुक हूं।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *