Mon. Dec 23rd, 2024
    आईपीएल

    पिछले सीजन में हुई समय की समस्याओं के चलते इस बार आईपीएल में शाम को होने वाले मैचों के समय में परिवर्तन किया जा सकता है, परन्तु यह अभी एक विचार है जिसके ऊपर अभी बातचीत और सहमति होना शेष हैं, ऐसा ही कुछ कहना है आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला का। आपको बता दें कि इस पर विचार किया जा रहा है। यदि सहमति बन जाती है और टेलीविज़न ब्रॉडकास्टर्स के साथ भी रजामंदी हो जाती है, तो इस बार शाम का खेल 7 बजे से ही आरम्भ कर दिया जायेगा और आधी रात बीतने से पहले ही समाप्त करने की कोशिश भी की जाएगी।

    आपको बता दें इस बात पर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने एक निजी अखबार को इंटरव्यू देते हुए कहा कि “यह सिर्फ एक सोच थी (7 बजे खेल शुरू किया जाए) और इस बात की खुशी है कि सभी ने इसका स्वागत किया, लेकिन पहले हमें प्रसारक से बात करने और उनकी मंजूरी लेने की जरूरत है। हम रूपरेखा पर फिर काम करेंगे, कई केंद्र हैं जहां यात्रा प्रमुख चिंता का विषय है। सभी मुद्दों पर चर्चा हुई और हम सभी ने खेल जल्दी शुरू करने के बारे में सोचा है”।

    उन्होंने आगे कहा कि “हम इस विषय के बारे में और सोच रहे है जिसके अंतर्गत खिलाडियों के लिए एक ऐसा द्वार खुल जायेगा कि वो बीच टूर्नामेंट में अपनी टीम बदल पाएंगे, यदि उन्हें नियमित रूप से एकादश में शामिल नहीं किया जा रहा है। परन्तु यह तभी हो पायेगा जब 7 मैच में से खिलाड़ी ने अधिक से अधिक सिर्फ 2 ही मैच खेले हो”। उनका कहना है कि उनके इस प्रस्ताव का सभी आईपीएल टीमों द्वारा स्वागत किया गया है।