सोमवार को हुए आईपीएल सीजन 11 के 22वे मुकाबले में किंग्स एलेवेन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को चार रनो से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स एलेवेन पंजाब ने आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अपने घर में खेल रही दिल्ली डेयरडेविल्स 139 रन ही बना सकी।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर किंग्स एलेवेन पंजाब को बैटिंग करने को आमंत्रित किया। पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की शुरुआत ख़राब रही और ओपनर आरोन फिंच 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद राहलु ने मंयक के साथ पारी को आगे बढ़ाया दोनों ने तीसरे ओवर में बोल्ट की गेंदों पर 14 रन लिए। राहुल पांचवें ओवर में दूसरी गेंद पर अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे प्लंकट की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर आवेश खान द्वारा कैच आउट हुए और राहुल की पारी 23 रन पर समाप्त हुई।
मयंक भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए, वो प्लंकट की गेंद पर 60 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए।
मयंक ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए। युवराज सिंह सिर्फ 14 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा मिलर 26, आश्विन 6 और एंड्रू टाई 3 रन ही बना सके।
दिल्ली की तरफ से बोल्ट और आवेश खान को दो दो, प्लंकेट को तीन और क्रिशचन को एक विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की तरफ से पृथ्वी ने 22, गंभीर ने चार, मैक्सवेल 12 व राहुल तेवतिया ने 24 रन का योगदान दिया दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 57 रन बनाये।
उन्होने अपनी पारी में 45 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होने पांच चौके और एक छक्का लगाया। पंजाब की तरफ से अंकित राजपूत, एंड्रू टाई व मजीब उर रहमान ने दो दो विकेट और बरिंदर सरां ने एक विकेट लिया।
आखिरी ओवर में दिल्ली को 17 रनों की दरकार थी। अय्यर ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। आखिरी गेंद पर दिल्ली को पांच रनों की दरकार थी। अय्यर ने शॉट लगाया लेकिन उनके शॉट में इतनी ताकत नहीं थी की बॉल बाउंड्री पार कर सके और वे आरोन फिंच के हाथो लॉन्ग ऑफ पर लपक लिए गए।